खानपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थन में 5 फरवरी को लंढौरा के रंग महल में प्रस्तावित गुर्जर समाज की पंचायत को स्थगित कर दिया गया है। लक्सर के मीरकपुर गांव में गुर्जर समाज के नेताओं ने एक अहम बैठक की जिसमे फैसला लिया गया कि पंचायत को स्थगित किया जाता है।
गुर्जर नेताओं ने यह भी उम्मीद जताई के मामले में जल्द ही समझौता होने की संभावना भी है और प्रशासन भी आश्वासन दे रहा है। इन सब बातों को देखते हुए फिलहाल पंचायत को स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रणव सिंह चैंपियन ने जेल से पत्र लिखकर पंचायत न करने का फरमान सुनाया था लेकिन गुर्जर नेताओं और गुर्जर समाज के लोगों ने रंग महल पहुंचकर ताकत दिखाई थी । जिसके बाद उमेश कुमार ने भी अपने समर्थन में पंचायत बुलाई थी। हालांकि बाद में उसे स्थगित कर दिया गया था बावजूद इसके 31 जनवरी को लक्सर में लोग पहुंचे थे। जहां पुलिस पर पथराव के बाद पुलिस ने भीड़ को हटा दिया था।
अब 5 फरवरी को एक बार फिर गुर्जर नेताओं ने पंचायत कॉल की थी लेकिन प्रशासन का रुख देखते हुए पंचायत को टाल दिया गया है। इससे पहले शनिवार को किसान नेता राकेश की टिकैत ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की पहल की थी।
इसके लिए वह हरिद्वार में रानी देवयानी से मिले और फिर जेल जाकर उन्होंने प्रणव सिंह चैंपियन से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने उमेश कुमार से बात की थी और दोनों पक्षों की बातचीत के बाद ये तय किया गया था कि दोनों वर्गों के 50-50 जिम्मेदार लोगों की एक बैठक सर्व समाज के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में होगी। और जो इस बैठक में फैसला लिया जाएगा वह दोनों पक्षों को मनाना होगा।
दोनों पक्ष इस बात को लेकर राजी हो गए थे और इसके बाद दोनों पक्षो में सुलह का रास्ता साफ हो गया। अब यह बैठक कब होगी किन परिस्थिति में होगी इसके लिए प्रशासन भी दोनों पक्षों के क्रियाकलापों पर नजर बनाए हुए हैं । फिलहाल 5 फरवरी की पंचायत टलने से पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।