कलियर अध्यक्ष पद के चुनाव पर नाजिम त्यागी का दबदबा, दिन प्रतिदिन बढ़ रहा नाजिम त्यागी का कुनबा

1000033417
शेयर करें !

कलियर अध्यक्ष पद के चुनाव पर नाजिम त्यागी का दबदबा, दिन प्रतिदिन बढ़ रहा नाजिम त्यागी का कुनबा Ateeq sabri पिरान कलियर।निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नगमा के पति नाज़िम त्यागी क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर जनसंपर्क किया।उन्होंने वादा किया कि नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष बनने पर रुके विकास कार्यों में तेजी लायी जाएगी। साथ ही नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा।उन्होंने मुक़र्रबपुर, बेडपुर, महमूदपुर पिरान कलियर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात की।और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम किया। जिसमें चुनाव के आगे की रणनीति पर चर्चा की। कहा कि नगर पंचायत का माहौल भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है।साथ ही स्थानीय लोगों को ऐसी सुविधाएं देने होंगी कि उनके काम घर बैठे हो सकें।उन्होंने कहा कि सभासद पद पर रहते हुए जनता के विकास कार्यो में कमी नही आने दी है।उन्होंने अपनी पत्नी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की है।