Haridwar Viral News हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी गांव में पुराने मकान की छत गिरने से पूरा परिवार चपेट में आ गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घर से लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल बताया जा रहा है। जिन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया है।
मृतक और घायलों के नाम Haridwar Viral News
पुलिस के अनुसार मृतकों में 10 साल के आस मौहम्मद और 8 साल की नगमा शामिल हैं। इसके अलावा मोहब्बत उनकी पत्नी हुस्ना, मानो पत्नी अल्ताफ, ताहिर, दानिश पुत्र ताहिर, मनतसा पुत्री मुज्जिमल, सरफराज पुत्र अल्ताफ, फहरा और इमराना पत्नी अल्ताफ शामिल हैं।
Haridwar Viral News
