Haridwar Police हरिद्वार के कलियर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने 60 साल के दादा को अपनी पोती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप गिरफ्तार किया है। पोती मानसिक रूप से कमजोर है और दादा ने अपनी हवस का शिकार बना दिया। शिकायत होने पर पुलिस हरकत में आई और तुरंत एक्शन लिया।
कहां का है मामला
मामला रुडकी के कलियर के एक गांव का है। यहां के रहने वाले तेजपाल सिंह ने अपनी पोती को हवस का शिकार बना लिया। आरोप है कि दादा काफी समय से ये करतूत कर रहा था। परिजनों को पता लगने पर इसकी शिकायत की गई तो दादा इनकार करने लगा। बाद में दादा के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। जिसके आधार पर दादा को गिरफ्तार कर लिया गया।
Haridwar Police
