Haridwar News
अतीक साबरी।
Haridwar News के कलियर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मकान में टाइल्स लगाने वाले मजदूर ने किशोरी का नहाते हुए अश्लील वीडियो बना दिया। जिसके बाद मजदूर ने किशोरी को ब्लैमेल कर रेप किया। यही नहीं ये वीडियो अपने दोस्तों को बांट दिया जिन्होंने वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर किशोरी से रेप किया। ये सारा सिलसिला चार सालों तक चलता रहा। जब किशोरी ने अपनी जान देने का प्रयास किया तब मामला सामने आया।

तीन युवकों पर दर्ज हुआ केस
कलियर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव के ही एक युवक को अपने घर मे टाइल्स पत्थर लगाने का कार्य दिया था। इसी दौरान युवक ने उसकी किशोरी की बाथरूम में नहाते समय अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद युवक ने उसकी किशोरी को ब्लैकमेल कर चार सालों से जबरदस्ती दुष्कर्म करता चला आ रहा हैं।
जब उसकी किशोरी ने मिलने के लिए मना किया तो युवक ने अपने दो दोस्तो को वीडियो भेज दिया। वीडियो डिलीट करने की एवज में दोनो युवकों ने उसकी किशोरी से तीस हजार रुपए ले लिए।पैसे लेने के बाद भी वीडियो डिलीट नही किया।किशोरी की पिता ने आरोप लगाया कि दोनो युवकों ने किशोरी के ऊपर वीडियो वायरल करने का दबाव डालकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।
जिसके बाद किशोरी ने तंग आकर अपनी जान देने की कोशिश की। किशोरी के पिता ने पुलिस तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर अब्दुल, नदीम और नसीम निवासी कोटा मुरादनगर के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो
- Haridwar Viral News रेबीज ने बुझाया घर का एकलौता चिराग, कनखल के सौरभ शर्मा की मौत, तीन माह पहले काटा था
- Haridwar Viral News होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर लूट, तीन बदमाशों की तलाश, राठी का नाम लिया, नाकेबंदी