Housing Project in Haridwar
रतनमणी डोभाल।
Housing Project in Haridwar में आज हम बात कर रहे हैं Haridwar Roorkee Development Authority के Housing Project इंद्रलोक फेस वन ( Indrlok Phase- 1) की जिसमें 2 BHK Flats की नीलामी जारी है। सिडकुल हरिद्वार में मेन लोकेशन पर बने इस Housing Project in Haridwar में लिफ्ट, पार्क, कार पार्किंग और अन्य तमाम सुख सुविधाएं दी जा रही है। अब इन फ्लैट्स को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इन्हें 2 BHK Flats की जगह 3 BHK Flats में बदला जा रहा है। साथ ही और ज्यादा सुविधाओं को भी जोडा जा रहा है। ताकि उपभोक्ताओं को ज्यादा फायदा मिल सके।
जल्दी करें हो सकता है फायदा
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण (Haridwar Roorkee Development Authority) अपने इन फ्लैट्स को बेचने का काफी समय से प्रयास कर रहा है। लेकिन मुख्य लोकेशन और तमाम सुख सविधाओं के होने के बाद भी 2 BHK Flats की कीमत ज्यादा होने के कारण ग्राहक इन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इनकी कीमत फिलहाल 48 लाख रुपए रखी गई है।
लिहाजा, अब प्राधिकरण ने इसी रेट पर 3 BHK Flats बनाने का प्लान किया है। चूंकि 2 BHK Flats का सुपर एरिया 126.34 वर्ग मीटर है लिहाजा, इसके डिजाइन को देखते हुए2 BHK Flats को 3 BHK Flats में बनाना मुमकिन है।
इस बार में हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि इंद्रलोक फेस वन योजना के फ्लैटस को 3 BHK Flats में बदला जा रहा है। साथ ही रिनोवेशन व अन्य सुविधाओं भी एड की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। फ्लैटस के बारे में ज्यादा जानकारी आप हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

- Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे