करवाचौथ पर पत्नी फरार
चंद्रशेखर जोशी।
करवाचौथ के मौके पर पत्नी पति के जीजा संग फरार हो गई, जबकि एक दिन पहले ही पति ने पत्नी को करवाचौथ की शॉपिंग कराई थी। करवाचौथ पर पत्नी फरार पति ने अपनी बहन के साथ जाकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने पत्नी को ढूंढ कर लाने का आश्वासन दिया है। आरोप है कि पत्नी घर के जेवरात और 16 महीने के बच्चे को भी अपने साथ ले गई है।
2019 में हुई थी शादी, जीजा से हो गया प्रेम प्रसंग
मामला मेरठ का है, यहां रहने वाले अशोक ने आरोप लगाया कि उसने अपनी पत्नी को एक दिन पहले ही करवाचौथ की शॉपिंग कराई थी। लेकिन पत्नी करवाचौथ पर ही उसकी बहन के पति यानी जीजा के साथ फरार हो गई।

अशोक ने बताया कि उसकी शादी 2019 में हुई थी और शादी के बाद से ही जीजा का घर में आना जाना शुरु हो गया था। इस बीच पत्नी और जीजा में प्रेम पनप गया और दोनों फरार हो गए। अशोक ने पुलिस से गुहार लगाई है। वहीं ये भी आरोप है कि पत्नी घर के जेवरात, नगदी और 16 महीने का बच्चा भी अपने साथ ले गई है। अशोक ने बताया कि पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। करवाचौथ पर पत्नी फरार
- Haridwar Viral News पत्नी के लिए साड़ी खरीद कर लाया, दोस्त के साथ देखा तो हथौड़े से पीट पीट कर मार डाला, मृत दोस्त से करता रहा बातें
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने घोषित किए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम, अब्दुल कादिर और नवीन चंद्र जोशी बने टॉपर
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो