करवाचौथ पर पत्नी फरार
चंद्रशेखर जोशी।
करवाचौथ के मौके पर पत्नी पति के जीजा संग फरार हो गई, जबकि एक दिन पहले ही पति ने पत्नी को करवाचौथ की शॉपिंग कराई थी। करवाचौथ पर पत्नी फरार पति ने अपनी बहन के साथ जाकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने पत्नी को ढूंढ कर लाने का आश्वासन दिया है। आरोप है कि पत्नी घर के जेवरात और 16 महीने के बच्चे को भी अपने साथ ले गई है।
2019 में हुई थी शादी, जीजा से हो गया प्रेम प्रसंग
मामला मेरठ का है, यहां रहने वाले अशोक ने आरोप लगाया कि उसने अपनी पत्नी को एक दिन पहले ही करवाचौथ की शॉपिंग कराई थी। लेकिन पत्नी करवाचौथ पर ही उसकी बहन के पति यानी जीजा के साथ फरार हो गई।

अशोक ने बताया कि उसकी शादी 2019 में हुई थी और शादी के बाद से ही जीजा का घर में आना जाना शुरु हो गया था। इस बीच पत्नी और जीजा में प्रेम पनप गया और दोनों फरार हो गए। अशोक ने पुलिस से गुहार लगाई है। वहीं ये भी आरोप है कि पत्नी घर के जेवरात, नगदी और 16 महीने का बच्चा भी अपने साथ ले गई है। अशोक ने बताया कि पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। करवाचौथ पर पत्नी फरार
- Dehradun Police की बड़ी कार्रवाई: संरक्षित प्रजाति के 14 कछुओं की तस्करी करते पति पत्नी गिरफ्तार

- सुहागरात की सेज छोड़कर दुल्हे ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बिताई तीन रातें, इस बात से डर गया था दुल्हा

- Haridwar Viral News शराब के ठेके पर स्टोर में सो रहा युवक जिंदा जला, दो लोगों को किसी तरह बचाया

- Haridwar Viral News बेटा निकला बाप का हत्यारा: हरिद्वार में एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर की हत्या का खुलासा, क्या था कारण

- Rajaji Tiger Reserve तेज स्पीड ट्रेन ने हाथी के बच्चे को रौंदा, हाथियों ने ट्रेन रोकी, ट्रेन के पायलट पर मुकदमा दर्ज




