अवैध संबंध में पति की हत्या
रतनमणी डोभाल। अवैध संबंध में पति की हत्या
देहरादून पुलिस ने पति की हत्या में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि पत्नी के एक हलवाई से अवैध संबंध हो गए थे और दोनों के मिलने में महिला का पति आडे आ रहा था, लिहाजा पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करा दी।
होटल में शादी के दौरान हलवाई पर आया था दिल
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अरुण कुमार निवासी विकास नगर देहरादून की पत्नी रमिता कुछ दिन पहले एक होटल में आयोजित शादी में शामिल हुई थी। जहां उसकी दोस्ती हलवाई का काम करने वाले परम सिंह उर्फ गुड्डू निवासी अमरोहा यूपी से हो गई। दोनों में प्यार पनपा और दोनों देहरादून के एक होटल में मिलने लगे।
अवैध संबंध में पति की हत्या
अवैध संबंधों में रमिता का पत्नी अरुण आडे आने लगा। इस बीच रमिता ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या का प्लान बनाया और हलवाई परम सिंह को राजी कर लिया। 18 अक्टूबर को पमर सिंह ने अरुण को काम के सिलसिले में बुलाया और शराब पिलाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या कर शव को यमुना किनारे फेंक दिया गया।
19 अक्टूबर को अरुण का शव मिला था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पहले तो रमिता पुलिस केा यहां वहां की कहानी बताने लगी लेकिन जब पुलिस ने कडाई से पूछताछ की तो रमिता टूट गई और गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अरुण सब्जी कारोबारी था।
Average Rating