-मेला क्षेत्र में फैली गंदगी से जायरीन परेशान,फोटो
–अतीक साबरी..
–पिरान कलियर
मेले के बाद होने वाली साफ सफाई दम तोड़ रही है, इस कारण चारो और गंदगी फैली हुई है, इससे जायरीनों को परेशानी पेश आ रही है!
दरगाह का सालाना 755 वा उर्स मेले की अव्यवस्थाओ के नाम रहा, यहां आने वाले जायरीनों को मेले शुरू होने से लेकर समाप्ति तक अव्यवस्थाओ से जूझना पड़ा जहां मेले में समुचित ढंग से एक दिन भी साफ सफाई नहीं हुई, इसे लेकर मेले में भी हगामा हुआ और मेला समाप्ति के बाद भी हालात जस के तस बने हुए है स्वास्थ्य विभाग यहाँ से अपना ताम झाम उठाकर हरिद्वार पहुँच गया नगर पंचायत व दरगाह प्रशासन भी साफ सफाई को लेकर गंभीर नहीं है, खुले में शौच से बचने के लिए मेले के चारो और मोबाईल ट्युलेट स्थापित किए गए थे लेकिन पानी व साफ सफाई के आभाव में इनसे भी कोई लाभ नहीं हुआ, खुले में पड़ी गंदगी व मल मूत्र से उठती दुर्गन्ध जायरीनों को परेशान किए हुए है, कीटाणुनाशकों का भी सही ढंग से छिड़काव नहीं किया जा रहा है अब जबकि मेला समाप्त हो गया है लेकिन मेले में गंदगी के अम्बार लगे है यदि इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया तो यहाँ संक्रमक बीमारियों का प्रकोप बढ़ सकता है, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गौहर हयात ने बताया की सफाई सुपुर वाईजरो को मेले से साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए है!
कलियर:- मेले क्षेत्र में फैली गंदगी से जायरीन परेशान. महामारी फैलने का बढ़ा खतरा..
Share News
Average Rating