भाजपा के पूर्व मंत्री के करीबी भाजपा नेता से 5:50 लाख की टप्पे बाजी की वारदात सामने आई है

भाजपा के पूर्व मंत्री के करीबी नेता से 5.50 लाख की टप्पेबाजी, ऐसे बनाया बेवकूफ, देखें लाइव वीडियो

रत्नमणी डोभाल। भाजपा के पूर्व मंत्री

भाजपा के पूर्व मंत्री के करीबी भाजपा नेता से 5:50 लाख की टप्पे बाजी की वारदात सामने आई है। घटना ज्वालापुर क्षेत्र की है जहां भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान अंबु वाला सहकारी बैंक से 5:50 लख रुपए निकाल कर ला रहे थे। आर्य नगर के पास जैसे ही वह पहुंचे टप्पेबाज़ ने उनका ध्यान भटकाया और बैग पर हाथ साफ कर दिया। भाजपा के पूर्व मंत्री

चारों तरफ तेज निगाह रखने वाले भाजपा नेता को बेवकूफ बनाने में टप्पेबाज कामयाब रहे। भाजपा नेता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है । वही ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि टप्पेबाज को जल्द गिरफ्तार किया जएगा। भाजपा के पूर्व मंत्री

https://youtube.com/shorts/dCDlnHCdZ5g?si=qLF6smDR0P2CJuSl


घटना बृहस्पतिवार की दोपहर 12 बजे की है। जब अंबुवाला पथरी निवासी धर्मेंद्र चौधरी अपने भतीजे शुभम चौधरी के साथ ज्वालापुर स्थित सहकारी बैंक से रकम निकाल कर तहसील में रजिस्ट्री के लिए जा रहे थे। आर्य नगर चौक के पास वह किसी काम से रुके। कुछ मिनट के बाद से जैसे आगे चले तो सामने से एक व्यक्ति आया और उसने इशारा किया कि गाड़ी में कुछ खराबी है। जिससे उन्हें लगा कि शायद गाड़ी में आग वगैरा लग गई है। जैसे ही दोनों ने उतरकर बोनट खोला तो इतनी ही देर में बदमाश कार के अंदर से बैग लेकर रफू चक्कर हो गया। जब वह बोनट बंद कर गाड़ी के अंदर आए तो बैग गायब देख उनके होश उड़ गए। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना से पुलिस के हाथ पांव फूल गए।

Screenshot 20230824 165057 copy 1200x650 1


सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें एक बदमाश बैग लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस और सीआईयू की टीम को आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *