एसडीएम ज्योति मौर्य sdm Jyoti Maurya UP fight husband Alok
अतीक साबरी।
एसडीएम ज्योति मौर्य का विरोध करना एक अभागे पति को महंगा पड गया। ज्योति मौर्य का विरोध और उसके पति आलोक मौर्य के प्रति हमदर्दी दिखाने पर पत्नी इतनी आग बबूला हो गई कि उसने अपने पति की चप्पल धुनाई कर दी। मामला इतना तूल पकडा कि पति—पत्नी के घरवालों ने भी आस्तीनें तान ली। मामला पुलिस तक पहुंचता लेकिन कांवड ड्यूटी में पुलिस के व्यस्त होने के कारण थाने की दहलीज से ही लौट आया। फिलहाल, घर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
हरिद्वार के टिबडी क्षेत्र का मामला
जानकारी के अनुसार पति मूलरूप से यूपी के मुज्जफरनगर का रहने वाला है और उसकी पत्नी बिजनौर की है। दोनों की शादी तीन साल पहले ही हुई है और दोनों टिबडी में किराए के मकान में रहते हैं। पति हरिद्वार में दुकान चलाता है और पत्नी सिडकुल में काम करती थी लेकिन कुछ दिन पहले ही उसने जॉब छोड दी।
पति पिछले कुछ दिनों से टीवी और मोबाइल पर बस एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की कहानी देख रहा था। इसी बीच उसने दो तीन बार ज्योति मौर्य की बुराई कर दी और आलोक मौर्य के प्रति हमदर्दी दिखा दी।
बस ये पत्नी को गंवारा नहीं हुआ। पति—पत्नी में पहले बहस हुई और इसके बाद दोनों में झगडा शुरु हो गया।
पति को हावी होता देख पत्नी ने चप्पल निकाल ली और पति की कुटाई कर दी। पति किसी तरह बच कर बाहर भागा। इस बीच दोनों के घरवालों को भी पता चला वो भी ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की तरह बंट गए। विवाद थाने तक पहुंचता लेकिन कांवड के चलते नहीं हो सका। फिलहाल बीच का रास्ता निकाला जा रहा है।
- Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया
- Spa Center in Nainital पति थे बेरोजगार, पत्नियां करने लगी जिस्म का व्यापार, तीन विदेशी युवतियां गिरफ्तार