रतनमणी डोभाल।
लक्सर बाढ प्रभावितों की मदद के लिए उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से राहत किट प्रशासन को दी गई। जिनके जरिए ये सामग्री जरुरतमंदों को बांटी जाएगी। समाज के वरिष्ठ सदस्य सुनील अरोडा, जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, जिला महामंत्री श्रीराम अरोडा के नेतृत्व में सामग्री लेकर तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य से मुलाकात की और सामग्री उपलब्ध कराई।
सुनील अरोडा ने कहा कि लक्सर में राहत सामग्री की जरुरत है और वहां लोगों को राशन की किल्लत का सामना करना पड रहा है। इसलिए राहत सामग्री किट में खाना बनाने का जरुरत का सामान आदि उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसडीएम पूरण सिंह राणा से बात हुई थी और इसके बाद राहत सामग्री दी गई। उन्होंने कहा कि पंजाबी महासभा आगे भी जरुरत पडने पर राहत किट उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा समाज पूरी तरह से लक्सर वालों की साथ खडा है।