बस कंडक्टर वायरल वीडियो
रतनमणी डोभाल। बस कंडक्टर वायरल वीडियो
यूपी परिवहन निगत की हाथरस डिपो का बस कंडक्टर महिला यात्री के साथ चलती बस में शारीरिक संबंध बनाते हुए पकडा गया। बस में सवार यात्रियों ने दोनों को रंगे हाथों पकड लिया और इसका वीडियो बना लिया। वीडियो कुछ दिन पुराना है और सोशल मीडिया पर वायरल कल हुआ है। वायरल वीडियो के बाद बस ड्राइवर और परिचालक की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।
क्या था मामला बस कंडक्टर वायरल वीडियो
जानकारी के अनुसार 21 जून को ड्राइवरा प्रिंस राणा और कंडक्टर गोविंद सिंह रोडवेज की बस को हाथरस बस स्टैंड से आगरा होते हुए लखनऊ लेकर चले थे। इस दौरान आगे की सीट पर महिला यात्री बैठी थी जिसके साथ कंडक्टर अश्लील हरकतें कर रहा था। जब दोनों को लगा कि यात्री सो गए तो दोनों शारीरिक संबंध बनाने लगे।
लेकिन बस में कुछ यात्री उसे देख रहे थे और कंबल ओढकर बनाए जा रहे अवैध संबंधों पर अचानक छापा मार दिया। दोनों का वीडियो बना लिया गया और कुछ दिनों बाद ये वीडियो वायरल हो गया। वहीं मामले की जांच बिठा दी गई। उधर, बताया जा रहा है कि चालक और परिचालक की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

- Bisleri Sample fail in Haridwar बिसलेरी का पानी टेस्ट में फेल, हरिद्वार में पानी की बोतलें जब्त, हड़कंप, इस नामी होटल का पनीर भी फेल, मालिकों पर केस दर्ज, भगदड़
- Haridwar Viral News कार्यक्रम के दौरान बेहोश हुईं हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत, डाक्टरों ने क्या बताया
- Haridwar Viral News भाभी को मां समझता था देवर, प्रेमी के लिए देवर की हत्या करा दी, ऐसे बने थे संबंध
- Kanwar Yatra 2025 आठ की मौत, दस हजार घायलों ने लिया उपचार, 72 हजार खाज खुजली, बुखार, डायरिया लेकर आए, 183 शिव भक्तों को सांप, बंदर, कुत्तों ने काटा, एक हजार से अधिक बर्न इंजरी
- शादी डॉट कॉम पर निशा के चक्कर में लुटे गुप्ता जी, होटल में हुई बीयर पार्टी और शुरु हुआ असली खेल, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो