बस कंडक्टर वायरल वीडियो
रतनमणी डोभाल। बस कंडक्टर वायरल वीडियो
यूपी परिवहन निगत की हाथरस डिपो का बस कंडक्टर महिला यात्री के साथ चलती बस में शारीरिक संबंध बनाते हुए पकडा गया। बस में सवार यात्रियों ने दोनों को रंगे हाथों पकड लिया और इसका वीडियो बना लिया। वीडियो कुछ दिन पुराना है और सोशल मीडिया पर वायरल कल हुआ है। वायरल वीडियो के बाद बस ड्राइवर और परिचालक की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।
क्या था मामला बस कंडक्टर वायरल वीडियो
जानकारी के अनुसार 21 जून को ड्राइवरा प्रिंस राणा और कंडक्टर गोविंद सिंह रोडवेज की बस को हाथरस बस स्टैंड से आगरा होते हुए लखनऊ लेकर चले थे। इस दौरान आगे की सीट पर महिला यात्री बैठी थी जिसके साथ कंडक्टर अश्लील हरकतें कर रहा था। जब दोनों को लगा कि यात्री सो गए तो दोनों शारीरिक संबंध बनाने लगे।
लेकिन बस में कुछ यात्री उसे देख रहे थे और कंबल ओढकर बनाए जा रहे अवैध संबंधों पर अचानक छापा मार दिया। दोनों का वीडियो बना लिया गया और कुछ दिनों बाद ये वीडियो वायरल हो गया। वहीं मामले की जांच बिठा दी गई। उधर, बताया जा रहा है कि चालक और परिचालक की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

- हरिद्वार में एनकाउंटर: बदमाश ने हरियाणा पुलिस के दारोगा को गोली मारी, एम्स रैफर, बदमाश फरार, देखें वीडियो
- Kumbh Mela Haridwar कुंभ में घोटाले रोकने के लिए रूपरेखा तैयार, कितने हजार करोड़ से होंगे काम, क्या क्या होगा
- Haridwar Murder Case आजाद ख्यालों की स्वछंद पिंकी के चरित्र पर शक करता था पुजारी, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थी पिंकी
- Haridwar Murder Case : एसीएमओ के ड्राइवर ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की, सुबह मिली बॉडी, क्या है कारण
- Haridwar Viral News किराएदार निकला होटल कारोबारी के बेटे का हत्यारा, क्राइम पेट्रोल देख रची साजिश, ऐसे की हत्या