किंग कोबरा King Cobra Snake in Haridwar
रतनमणी डोभाल।
किंग कोबरा सांप और धामिन प्रजाति के दूसरे सांप का आमना-सामना हो गया। किंग कोबरा ने धामिन सांप पर कब्जा पाते हुए उसे निवाला बना लिया। ये पूरा मामला हरिद्वार के भीमगोडा के पास काली मंदिर का है जहां लोगों ने वीडियो बनाया और ये वीडियो वायरल हो गया। हालांकि वन विभाग को लोगों ने सूचना दी लेकिन तब तक किंग कोबरा सांप दूसरे सांप को घसीट कर पहाडियों में ले गया। किंग कोबरा
सांप को देखकर लोग हैरत में पड गए
स्थानीय निवासी अनिल ने बताया कि पहले तो लोग सांप को देखकर हैरत में पड गए। लोगों को लगा कि इतना लंबा सांप कहां से आ गया। लेकिन बाद में पता लगा कि कोबरा सांप ने दूसरे सांप को मुंह में दबाया हुआ था और उसे पहाडियों में ले जा रहा था। वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खडे हो गए।
आप भी बरतें सावधानी
बरसात के मौसम में सांप और अन्य सर्प जाति से जुडे जीव जंतु बाहर आ जाते हैं। इसलिए झाडियों और जंगल के इलाकों में जाने से बचें। घरों में भी सावधानी बरतें और साफ सफाई रखें। घरों के आंगन में झाडियों को सांप रखें और निरंतर कटान करते रहे। कोई भी खतरा महसूस होने पर सीधे वन विभाग की हेल्प लाइन पर फोन करें या पुलिस केा सूचना दें।
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
- Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार
- Haridwar Nagar Nigam नेताओं के सपने चकनाचूर, महिला ओबीसी हुई हरिद्वार नगर निगम सीट
- SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था
- Dehradun Murder Case गर्भवती पत्नी के लिए किराए पर कमरा देखने गया, बुजुर्ग को देख मन डोला, कर दी हत्या
Average Rating