रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार में प्रोपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं, सबसे ज्यादा कीमतें कनखल में बन रहे मेडिकल कॉलेज के आस—पास के क्षेत्रों में बढी हैं, बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज के आस—पास के गांवों में अभी भी जमीनें काफी सस्ती हैं और यहां इनवेस्ट करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। हालांकि प्रोपर्टी किफायती रेट पर खरीदने के लिए आपको इन क्षेत्रों का स्वयं ही दौरा करना होगा और स्थानीय प्रोपर्टी डीलरों की मदद से एक फेयर डील तक पहुंचने के लिए कसरत करनी होगी। Property in Haridwar
पांच से 15 लाख रुपए बीघा मिल सकती है जमीन
कनखल में जगजीतपुर के पास मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। यहां रोड पर जमीन एक करोड रुपए बीघा तक बिक रही है। लेकिन मेडिकल कॉलेज से चंद मिनटों की दूरी पर स्थित गांव कटारपुर, अजीतपुर, बिशनपुर आदि में जमीनें अभी भी सस्ती हैं। यहां गंगा किनारे भी जमीनें हैं और गांव के अंदर भी जमीन उपलब्ध है। प्रोपर्टी डीलरों की मानें तो लोकेशन और सडक से दूरी व अन्य वजहों के कारण जमीन पांच से 15 लाख रुपए रुपए बीघा तक मिल सकती है।
देव बिल्डर के प्रोपर्टी एक्सपर्ट विकास अग्रवाल ने बताया कि हरिद्वार में प्रोपर्टी के रेट बहुत तेजी से बढे हैं लेकिन बावजूद इसके कई इलाकों में प्रोपर्टी खरीदना अभी भी किफायती और फायदे का सौदा है। ये सही है कि सडक किनारे जमीनें महंगी है लेकिन अगर आप गांव में अंदर भी जमीन लेंगे तो बहुत जल्द आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। क्योंकि आने वाले समय में इन इलाकों का भी शहरीकरण हो जाएगा। Property in Haridwar

अच्छी प्रोपर्टी तलाशना किसी रिश्ते तलाशने से कम नहीं
प्रोपर्टी एक्सपर्ट सुनील अरोडा ने बताया कि अच्छी, किफायती और फेयर प्रोपर्टी यानी अविवादित डील तलाशना ऐसा ही है जैसा लडकी—लडके का रिश्ता देखना। अच्छा रिश्ता और अच्छी प्रोपर्टी मिलना आसान नहीं है। क्योंकि आजकल प्रोपर्टी कारोबार में बहुत धोखेबाजी हो रही है। ऐसे में खुद ही मेहनत करनी होगी या फिर एक अच्छे वकील और प्रोपर्टी डीलर की सहायता से आप प्रोपर्टी खरीद सकते हैं। अकेले या फिर अनजाने में प्रोपर्टी बिल्कुल ना खरीदें।

- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे
