रतनमणी डोभाल। Thailand Trip Cost
आफिस के दोस्तों के साथ थाईलैंड ट्रिप पर जाने का प्लान करना एक पति को महंगा पड गया। पत्नी को जब ये बात पता लगी तो पत्नी ने घर में हंगामा खडा कर दिया और पति पर हाथ साफ कर दिया। वहीं दूसरी ओर पति जिन दोस्तों के साथ थाईलैंड ट्रिप की योजना बना रहा था, गुस्साई पत्नी ने उनके घर जाकर भी हंगामा किया और अपने पति को बिगाडने का आरोप उन पर लगा दिया। मामला हरिद्वार की एक पॉश कॉलोनी का बताया जा रहा है। Thailand Trip Cost
प्रमोशन की पार्टी देना चाहता था पति Thailand Trip Cost
बताया जा रहा है कि एक कंपनी में काम करने वाले पति का हाल ही में प्रमोशन हुआ था और दोस्तों के साथ वो थाईलैंड प्रमोशन की पार्टी करने जाना चाहता था। इसकी पूरी तैयारी हो गई थी। तीन दोस्तों ने टिकट के लिए बात भी कर ली थी। इससे पहले पत्नी ने चुपके से पति के दोस्त के साथ हो रही फोन पर बात सुन ली। इसके बाद पत्नी ने रात में घर में हंगामा खडा कर दिया।
सास ससुर के समझाने के बाद भी पत्नी नहीं मानी और पति को झाडू से धून दिया।सहमा पति कुछ समझ पाता पत्नी ने फोन कर रात को ही पति के दोस्तों को भी धमका दिया। सुबह होते ही पत्नी दोनों के घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। पत्नी ने अपने दोनों पर अपने पति को बिगाडने का आरोप लगा दिया और आइंदा अपने पति के साथ देखने पर देख लेने की धमकी भी दी। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वैष्णों देवी जाने पर राजी हुआ पति
वहीं पत्नी का रौद्र रुप देखकर पति ने थाईलैंड जाने का प्लान कैंसिल कर दिया। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब पूरा परिवार जल्द ही वैष्णो देवी के दर्शन करने जाएगा। इस पर पति ने भी अपनी रजामंदी कर दी है।

- Dehradun Club का ‘बाउंसर सचिन’ निकला बांग्लादेशी मामून हसन, त्यूणी की लड़की रीना से किया निकाह, फेसबुक पर हुआ था प्यार

- ढाई सौ करोड़ के अमेरिकन आश्रम के लिए एक मंच पर आए भाजपा—कांग्रेस नेता, स्थानीय लोगों ने की जांच की मांग

- Haridwar Viral News चर्चित भाभी के घर जाने को लेकर हुए झगड़े में छात्र सहित तीन गिरफ्तार, लिव इन पार्टनर पहले हो चुका गिरफ्तार, भाभी फरार

- हरकी पैडी वायरल वीडियो: श्री गंगा सभा बोली गंदगी नहीं हवन कुंड की पूजन सामग्री है, वीडियो भ्रामक है

- Nainital Viral News बेटों ने की बाप की हत्या, बाप ने की थी दूसरी शादी, इस बात को लेकर हुआ विवाद




