रतनमणी डोभाल। Chandigarh Girl in Dehradun
देहरादून में अपने दोस्त के बर्थ—डे पार्टी में आई चंडीगढ की युवती के साथ रेप की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि वापसी के दौरान युवती को देहरादून में एक कार चालक ने लिफ्ट दी और आईएसबीटी ले जाने के बजाए जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। यही नहीं कार चालक युवती का सामान लूट कर फरार हो गया। रात भर जंगल में रहने के बाद किसी तरह युवती पुलिस तक पहुंची जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।
सहारनपुर से आरोपी चालक गिरफ्तार Chandigarh Girl in Dehradun
घटना तीन मई रात की है। युवती ने बताया कि वो देहरादून में अपने दोस्त की पार्टी में 30 अप्रैल केा आई थी। उसके दोस्त ने तीन मई को चंडीगढ जाने के लिए शिमला बाईपास छोड दिया था। जहां से उसे कार चालक ने आईएसबीटी जाने के लिए लिफ्ट दी थी।
लेकिन आरोपी चालक मनीष कुमार पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी ग्राम खुशहाली पुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर यूपी उसे अशारोडी के पास जंगल में ले गया और कार में ही उसके साथ रेप किया। वहीं आरोपी युवती केा वहीं छोड कर भाग गया। रात भर वो जंगल में रही और सुबह पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने बडी मुश्किल से मनीष कुमार केा गिरफ्तार किया।

- Sex Racket in Dehradun, हरियाणा और यूपी की लड़कियां गिरफ्तार, आन डिमांड आती थी लड़कियां
- Sex Racket in Haridwar महंगे शौक, आलीशान जिंदगी जीने की लत में लड़कियां बनी सेक्स वर्कर, व्हट्सएप से होती थी डीलिंग, कई रईसों के नंबर मिले
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो