रत्नमणी डोभाल। Haridwar Bar Association
डिस्ट्रिक्ट बार संघ हरिद्वार के चुनाव में कथित तौर पर एक वीडियो वायरल होने के बाद उठे सवालों के बीच मतदान की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। दोपहर तक 338 अधिवक्ता मतदान कर चुके थे जबकि 400 से अधिक अधिवक्ता मतदान के लिए रह गए थे। Haridwar Bar Association
इसी बीच मतदान कक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक महिला अधिवक्ता किसी दूसरी महिला अधिवक्ता को वोट डालते हुए समझाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रत्याशियों ने हंगामा खड़ा कर दिया ।

और चुनाव में धांधली के आरोप लगाए जिसके बाद चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक लंबी मंत्रणा के बाद मतदान प्रक्रिया स्थगित करने के नतीजे पर पहुंचे। फिलहाल मतदान प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। अब नई तिथियां घोषित की जाएंगी । हालांकि प्रत्याशियों के नामों में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
प्रत्याशी वही रहेंगे बस मतदान प्रक्रिया दोबारा पूरी की जाएगी। डिस्ट्रिक्ट बार संघ के चुनाव 27 अप्रैल को होने थे। मतदान प्रक्रिया चल भी रही थी लेकिन अचानक वीडियो वायरल होने के बाद सारी स्थितियां बदली और चुनाव स्थगित करना पड़ा।

- Haridwar Viral News मंसा देवी पैदल मार्ग पर भगदड़ से कई लोगों की मौत, छह की पुष्टि, कई घायल, देखें वीडियो
- Bisleri Sample fail in Haridwar बिसलेरी का पानी टेस्ट में फेल, हरिद्वार में पानी की बोतलें जब्त, हड़कंप, इस नामी होटल का पनीर भी फेल, मालिकों पर केस दर्ज, भगदड़
- Haridwar Viral News कार्यक्रम के दौरान बेहोश हुईं हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत, डाक्टरों ने क्या बताया
- HRDA ने निभाई स्वच्छता की जिम्मेदारी, वीसी अंशुल सिंह की अगुवाई में पूरी एचआरडीए टीम ने चलाया अभियान
- Haridwar Viral News भाभी को मां समझता था देवर, प्रेमी के लिए देवर की हत्या करा दी, ऐसे बने थे संबंध