रत्नमणी डोभाल। Haridwar Bar Association
डिस्ट्रिक्ट बार संघ हरिद्वार के चुनाव में कथित तौर पर एक वीडियो वायरल होने के बाद उठे सवालों के बीच मतदान की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। दोपहर तक 338 अधिवक्ता मतदान कर चुके थे जबकि 400 से अधिक अधिवक्ता मतदान के लिए रह गए थे। Haridwar Bar Association
इसी बीच मतदान कक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक महिला अधिवक्ता किसी दूसरी महिला अधिवक्ता को वोट डालते हुए समझाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रत्याशियों ने हंगामा खड़ा कर दिया ।
और चुनाव में धांधली के आरोप लगाए जिसके बाद चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक लंबी मंत्रणा के बाद मतदान प्रक्रिया स्थगित करने के नतीजे पर पहुंचे। फिलहाल मतदान प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। अब नई तिथियां घोषित की जाएंगी । हालांकि प्रत्याशियों के नामों में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
प्रत्याशी वही रहेंगे बस मतदान प्रक्रिया दोबारा पूरी की जाएगी। डिस्ट्रिक्ट बार संघ के चुनाव 27 अप्रैल को होने थे। मतदान प्रक्रिया चल भी रही थी लेकिन अचानक वीडियो वायरल होने के बाद सारी स्थितियां बदली और चुनाव स्थगित करना पड़ा।
- रामनगर को मिल गया विकल्प, एम.कॉम तक शिक्षित शालू आहूजा ने वार्ड 23 से पेश की दावेदारी
- Property in Haridwar हरिद्वार में आ रही है ये तीन बड़ी योजनाएं, करोड़ों का निवेश, मिलेगा रोजगार, बढ़ेगा व्यापार
- अखाड़ों की संपत्तियों को खुर्द—बुर्द कर रहा अखाड़ा परिषद, बाबा हठयोगी ने खोला मोर्चा, कोर्ट जाएंगे
- BHEL Haridwar Plant की महिला अधिकारी को मोबाइल फोन पर भेजे अश्लील मैसेज, कौन है आरोपी
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी