रतनमणी डोभाल। Haridwar Property
उत्तरी हरिद्वार में करोड़ों रुपए के प्लाट पर कब्जा करने के मकसद से भाजपा नेताओं का सपोर्ट लेकर खंडित मूर्तियां रख माहौल खराब करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर अब इन भाजपा नेताओं की भूमिका की भी जांच शुरु कर दी गई है। हालांकि फिलहाल तहरीर में इन भाजपा नेताओं का नाम नहीं है। लेकिन, पुलिस जांच के दायरे में लाने का प्रयास कर रही है। Haridwar Property
क्या था मामला Haridwar Property
उत्तरी हरिद्वार में संत देवी दयाल शुक्ल के भूखंड पर कब्जे को लेकर समीर गुप्ता निवासी गाजियाबाद यूपी, वीर विक्रम सिंह व अमित जानी के दावा कर रहे थे। इस पूरे प्रकरण समीर गुप्ता की ओर से दो युवा भाजपा नेता थे। वहीं देवी दयाल शर्मा की ओर से भाजपा पार्षद अनिल मिश्रा थे। इसी बीच समीर गुप्ता पक्ष पर आरोप है कि इन्होंने विवाद बढाने के लिए खंडित मूर्तियां जमीन पर रख दी और माहौल खराब करने का प्रयास किया। Haridwar Property
जिसके बाद प्रशासन की टीम भी पहुंची और मामला काफी चर्चा में रहा। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। लेकिन इस बीच समीर गुप्ता सहित तीन अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले केा गंभीरता से लेते हुए मामले में संल्पित सभी लोगों पर कडी कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं। जिसके बाद ये माना जा रहा है कि पुलिस एक पक्ष के भाजपा नेताओं पर भी कार्रवाई कर सकती है। Haridwar Viral Video
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- कलियर:-मूलभूत सुविधाएं भी नहीं:नगर पंचायत बनने के बाद भी कस्बावासियो को नहीं मिलीं सुविधाएं
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
Average Rating