रत्नमणी डोभाल। Corruption in Uttrakhand Daroga Arrest
उत्तराखंड विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली थाने में तैनात दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा को ₹20000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनदरजीत सिंह राणा धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी से ₹20000 रिश्वत ले रहा था।
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी से ₹20000 मांगे गए थे। आरोपी ने खुद विजिलेंस को इसकी शिकायत की और शिकायत के बाद विजिलेंस ने रविवार देर रात हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली में छापा किया और दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा को ₹20000 लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इंद्रजीत सिंह राणा 2021 से ज्वालापुर थाने में तैनात था इससे पहले वह 2 साल पथरी थाने में भी रहा। इंद्रजीत सिंह राणा गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी से पैसे की डिमांड कर रहा था ।आरोपी ने जब इसकी शिकायत विजिलेंस को की तो विजिलेंस ने पूरा जाल बिछाया और विजिलेंस आरोपी को लेकर जब इंद्रजीत सिंह राणा के पास पहुंची तो उसने यह ₹20000 रिश्वत अपने हाथों में ली। जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
क्या था पूरा मामला
कोतवाली ज्वालापुर में 20 जनवरी 2022 में मुकदमा दर्ज किया गया था । कोर्ट के आदेश पर हुए मुकदमे में वादी इकराम ने ग्राम बहादुरपुर के 3 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। दरोगा की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। विजिलेंस दरोगा को अपने साथ गिरफ्तार करके ले गई है। हालांकि पुलिस पर पहले भी पैसे लेकर काम करने के पहले भी आरोप लगते रहे हैं। लेकिन इस बार विजिलेंस ने दरोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
- Haridwar Viral News मंसा देवी पैदल मार्ग पर भगदड़ से कई लोगों की मौत, छह की पुष्टि, कई घायल, देखें वीडियो
- Bisleri Sample fail in Haridwar बिसलेरी का पानी टेस्ट में फेल, हरिद्वार में पानी की बोतलें जब्त, हड़कंप, इस नामी होटल का पनीर भी फेल, मालिकों पर केस दर्ज, भगदड़
- Haridwar Viral News कार्यक्रम के दौरान बेहोश हुईं हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत, डाक्टरों ने क्या बताया
- HRDA ने निभाई स्वच्छता की जिम्मेदारी, वीसी अंशुल सिंह की अगुवाई में पूरी एचआरडीए टीम ने चलाया अभियान
- Haridwar Viral News भाभी को मां समझता था देवर, प्रेमी के लिए देवर की हत्या करा दी, ऐसे बने थे संबंध
