सचिन सैनी। BJP Yuva Morcha Haridwar
भाजपा युवा मोर्चे की ओर से हरिद्वार जनपद की जिला पदाधिकारियों के नामों का ऐलान बुधवार शाम किया गया। संभावना जताई जा रही थी कि हरिद्वार में सबसे ज्यादा वोटों में होने वाले सैनी समाज के युवा नेताओं में से किसी एक को कार्यकारिणी में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद सैनी नेताओं में मायूसी है। कार्यकारिणी में स्वामी यतीश्वरानंद के करीबी लोगों को तरजीह दी गई है। हालांकि जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर खुद स्वामी यतीश्वरानंद के करीबी है लेकिन उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों का चयन हाईकमान के आदेश पर किया गया है, इसमें सभी का ध्यान रखा गया है। BJP Yuva Morcha Haridwar
सैनी नेताओं ने जताई नाराजगी
भाजपा के उभरते हुए नेता सूर्यकांत सैनी, विनीत सैनी ने बताया कि जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारियों के नामों को देखकर मायूसी हाथ लगी है। हरिद्वार में सैनी समाज सबसे जयादा वोटों में हैं और बडी संख्या में भाजपा को सपोर्ट करता रहा है। बावजदू इसके सैनी समाज के युवा नेताओं को नजरअंदाज किया गया है। क्या सैनी समाज में कोई भी नेता लायक नहीं दिखा। BJP Yuva Morcha Haridwar
वरिष्ठ पत्रकार सुमित सैनी ने बताया कि सैनी समाज को राजनीतिक दल वोट बैंक के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि सैनी समाज का बडा हिस्सा भाजपा को सपोर्ट करता रहा है। युवा मोर्च में उन्हें तरजीह दी जानी चाहिए थी।
गौरतलब है कि सूर्यकांत सैनी ने हाल ही में सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक और युवा जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर का सम्मान किया था जिसमें बडी संख्या में युवा जुडे थे। सूर्यकांत सैनी या अन्य किसी सैनी नेता को जगह ना मिलने से युवा कार्यकर्ता मायूस नजर आ रहे हैं।
- कलियर:-यूपी से जियारत को आया था परिवार, चार साल की मासूम लापता, पुलिस ने तलाश शुरू की
- नशे की कमर तोड़ने के लिए हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई लाखो की चरस के साथ तस्कर पकड़ा
- नौकरी गई तो दोस्त को ही लूट लिया, पतंजलि में करते थे काम
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन में शहीद सम्मान समारोह में की महत्वपूर्ण घोषणाएँ
- कलियर -दरगाह के पास नाले की पोल खुली, गंदा पानी थाने दरगाह दफ्तर परिसर में घुसा, देखे वीडियो
