IMG 20230319 WA0011

कलियर:-ग़ुम हुआ लाखो रूपये का मोबाईल, मिलते ही खिल गया पीड़ित का चेहरा… पुलिस ने खोज निकाला आई फोन…

कलियर:-ग़ुम हुआ लाखो रूपये का मोबाईल, मिलते ही खिल गया पीड़ित का चेहरा… पुलिस खोज निकाला आई फोन…

अतीक साबरी:-
पिरान कलियर।
पुलिस ने करीब चार दिन पहले गुम हुए आई फोन को बरामद कर दुकान स्वामी के सुपुर्द कर दिया है। पीड़ित जैद निवासी मुक़र्रबपुर पिरान कलियर ने पुलिस को शिकायत कर बताया की नवाब मार्किट के सामने रेन बसेरे के पास उसकी दुकान है।बृहस्पतिवार को उसका आई फोन जोकि एक लाख रूपये से अधिक कीमत का था जो दुकान से कहीं गुम हो गया है,पीड़ित की शिकायत पर कलियर पुलिस के तेजतर्रार दिवान सोनू चौधरी ने गुम हुए मोबाइल फ़ोन की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए फोनकी तलाश शुरू कर दी थी,दिवान सोनू चौधरी के सफल प्रयास और फोन को सर्विलांस की मदद से तलाश कर फोन को उसके मालिक के सपुर्द कर दिया है। वही पीड़ित जैद ने कलियर पुलिस धन्यवाद बोलते हुए कहा की उन्होंने अपने मोबाईल फोन मिलने की काफी आस थी जो कलियर पुलिस के जवान सोनू चौधरी की मेहनत से पूरी हो गई है, वही आपको बताते दे की कलियर एक धार्मिक स्थल है यहां पर हर रोज हजारो जायरीन दरगाह की जियारत करने देश विदेश से जायरीन आते है भीड़ में जायरीनों के आए दिन मोबाईल फोन ग़ुम हो जाते है, जो जायरीन अपनी शिकायत लेकर कलियर थाने में जाता है उसके मोबाईल फोन को तलाश कर उसे दे दिया जाता है, जब दिवान सोनू चौधरी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया की जो लोग मोबाईल फोन ग़ुम होने की शिकायत लेकर उनके पास आते है उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उनके फोन को तलाश कर उन्हें दे दिया जाता है, पिछले एक साल् से उन्होंने ग़ुम हुए 150 से अधिक मोबाईल फोन जायरीनों को तलाश कर दिए है, सभी ने कलियर पुलिस का धन्यवाद किया है!

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *