रतनमणी डोभाल। UKPSC Paper Leak Case
एई/जेई पेपर लीक केस मामले में एसआईटी ने उधम सिंह नगर में आईएएस एकेडमी चलाने वाले संचालक को गिरफ्तार किया है। संचालक पर आरोप है कि उसने तीन छात्रों से लाखों रुपए लेकर पेपर बांटे थे। ये पेपर उसे भाजपा नेता संजय धारीवाल के जरिए मिले थे। वहीं दूसरी ओर पेपर लीक केस मामले में पुलिस ने छह लोगों पर गैंगस्टर लगाई है। इसमें लोक सेवा आयोग के सेक्शन अफसर की पत्नी भी शामिल हैं।
आईएएस की तैयारी कराते कराते बन गए नकल माफिया
एसआईटी प्रमुख एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि जांच के दौरान रुद्रपुर उधम सिंह नगर में आईएएस एकेडमी चलाने वाले दीपेन्द्र पंवार पुत्र ऋषिकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी मुकन्दपुर थाना गदरपुर उद्यम सिंह नगर की भूमिका सामने आई। दीपेंद्र ने छात्रा प्रियंका राणा, अंकित सुंदरियाल व वीरेन्द्र से लाखों रुपए लेकर जेई भर्ती परीक्षा के पेपर मुहैया कराए थे। यही नहीं दीपेंद्र ने मुख्य आरोपी संजय धारीवाल के कहने पर बिहारीगढ के रिजार्ट में पेपर की तैयारी भी कराई थी। UKPSC Paper Leak Case
अफसर की पत्नी पर लगी गैंगस्टर
वहीं परीक्षा मामले में पुलिस ने छह लोगों को गैंगस्टर लगाई है। इनमें गिरफ्तार ऋतु चतुर्वेदी जो कि सेक्शन अफसर संजीव चतुर्वेदी की पत्नी है भी शामिल है। इनके अलावा सेक्शन अफसर संजीव कुमार, सुनील सैनी, विवेक कुमार, विशु बेनीवाल व अवनीश के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। जेई पेपर लीक मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि पटवारी पेपर लीक मामले में कुल मिलाकर 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से अधिकतर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। UKPSC Paper Leak Case

- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो