Property in Haridwar land near medical college property near Harkipauri Patanjali Yogpeeth मेडिकल कॉलेज के आस—पास के क्षेत्रों अभी भी जमीनें काफी सस्ती हैं

Property in Haridwar यहां सस्ती हैं जमीनें, GAIL India की नई योजना से बरसेगा पैसा

रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार जनपद के सराय स्थित डंपिंग ग्राउण्ड के कारण आस—पास की जमीनों के रेट गिर गए है। आलम ये है कि यहां लोग अपनी संपत्तियों को बेचना चाह रहे हैं लेकिन कहीं खरीदार नहीं मिल रहे हैं तो कहीं रेट सही ​नहीं मिल रहे हैं।

ये सब है हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र से निकलने वाले कचरे के कारण जिसके चलते यहां जमीनों के रेट दूसरे इलाकों की अपेक्षा कम है। लेकिन अब यहां की सस्ती जमीनें आने वाले दिनों में महंगी हो जाएंगी क्योंकि केंद्र सरकार के उपक्रम GAIL Indian Limited कंपनी यहां अपना प्लांट लगाने जा रही है जिससे कचरे की समस्या खत्म हो जाएगी। कैसे होगी आगे पढें Property in Haridwar GAIL Bio Gas Project

———————
नगर निगम और गेल इंडिया का संयुक्त प्रोजेक्ट
असल में नगर निगम के सामने घरों से निकलने वाले कचरे के निस्तारण की बडी समस्या है। लिहाजा नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने गेल इंडिया से संपर्क किया और कचरे से बायो गैस बनाने की योजना पर काम शुरु कर दिया। इसके लिए नगर निगम अपनी जमीन देगा जिस पर गेल इंडिया अपना प्रोजेक्ट स्थापित करेगी। इससे कचरे की समस्या खत्म हो जाएगी और कचरे से गैस बनेगी जो एलपीजी और सीएनजी के काम आएगी। कैसे बनेगी आगे पढें Property in Haridwar GAIL biogas plant

——————————————
गीले कचरे से बनाएंगे गैस
नगर निगम की योजना के अनुसार घरों से सूखा और गीला कचरा निकलता है। वर्तमान में 200 मीट्रिक टन कचरा निकलता है जिसमें से 60 प्रतिशत कचरा गीला होता है। अभी ये कचरा मिक्स होता है लेकिन नगर निगम गीले और सूखे कचरे घरों से ही अलग कराएगा। गीले कचरे से गेल बायो गैस बनाएगा। उत्तराखण्ड में गेल का ये पहला प्रोजेक्ट होगा इससे पहले मध्य प्रदेश और अन्य जगह ये प्रोजेक्ट चल रहा है। Property in Haridwar GAIL biogas plant

————————————
जमीनों की कीमतें छुएंगी आसमान
कचरे के कारण यहां जमीनों के रेट कम हैं। आलम ये है कि कचरे के कारण आस—पास रहने वाले परिवारों में लडकों की शादी होना भी कठिन हो रहा है। हालांकि कचरे की समस्या का समाधान नगर निगम कर रहा है। लेकिन गेल की योजना के बाद सराय प्लांट में कचरे की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। जिसके बाद आस—पास के इलाकों में जमीनों के रेट बढ जाएंगे। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि जल्द ही इस योजना पर काम शुरु हो जाएगा। Property in Haridwar GAIL biogas plant

Property in Haridwar GAIL biogas plant
Property in Haridwar GAIL biogas plant
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *