Illegal properties in Haridwar, Property in Haridwar, best property in Haridwar,
Property in Haridwar
रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए पांच कॉलोनियों को सील किया है। इन कॉलोनियों को बिना अनुमति के ही विकसित कर यहां प्लाट बेचे जा रहे थे। सभी को सील कर दिया गया है। सीज होने से यहां प्लाट खरीदने वालों को नुकसान हुआ है। क्योंकि अब इनके प्लाट का नक्शा पास नहीं किया जा सकेगा। साथ ही कोई निर्माण करने पर भी मनाही होगी। निर्माण करने पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश एचआरडीए ने दे दिए हैं। Property in Haridwar HRDA
—————————
ये हैं पांच कॉलोनी
एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि जिन कॉलोनियों को सील किया गया है उनमें आशीष अग्रवाल द्वारा रोड न0-03 सुमननगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, हितबद्व व्यक्ति द्वारा निकट सुमननगर चैकी बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, जे0एस0पंवार, जय मॉ राजेश्वरी एसोसिएट द्वारा बंधा न0-2 सुमननगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, विपिन कुमार चैहान द्वारा डेन्सो चैक बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी और नमित कुमार व सचिन त्यागी द्वारा नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी शामिल हैं।
————————————
150 से अधिक कॉलोनी हुई हैं सील
वहीं अब तक प्राधिकरण हरिद्वार में विकसित की गई करीब 150 अवैध कॉलोनियों को सील कर चुका है। इनमें भाजपा और कांग्रेस से जुडे नेताओं और प्रोपर्टी डीलरों की भी अवैध कॉलोनियां शामिल हैं। हालांकि इन कॉलोनियों का समाधान निकालने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। जिसके तहत भारी जुर्माना इन पर लगाया जा सकता है। हालांकि इसमें प्रोपर्टी डीलरों को कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि ये आगे खरीदारों से पैसा निकाल लेंगे। कुल मिलाकर अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीदने वालों को भारी नुकसान उठाना पडेगा।
- Property in Haridwar हरिद्वार में आ रही है ये तीन बड़ी योजनाएं, करोड़ों का निवेश, मिलेगा रोजगार, बढ़ेगा व्यापार
- Rishikul Ayurvedic College सौ वर्ष पुराने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में बनेगा 500 बैड का असपताल, प्रोपर्टी बाजार में जबरदस्त उछाल
- Property in Haridwar हरिद्वार में होटल सील, अवैध तरीके से किया जा रहा था निर्माण, हड़कंप
- Property in Haridwar भारत की सबसे अमीर म्यूजिक कंपनी के ट्रस्ट से हरिद्वार में धोखाधड़ी, 85 लाख रुपए ठगे
- Pod Taxi Car Project in Haridwar व्यापारी व अन्यों से आम सहमति बनाने का फरमान, चुनावी आहट में कांग्रेस ने आस्तीनें चढ़ाई