स्कूटी सवार महिला का पीछा कर छेड़ छाड करना युवक पड़ा भारी..मुकदमा दर्ज..
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर;-
महिला का बाइक से पीछा करते हुए छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, एसओ जहांगीर अली ने बताया की रांघड़ वाला निवासी एक महिला स्कूटी पर सवार होकर रुड़की से मेहवड़ की और आ रही थी, महिला का बाइक से पीछा करते अभिषेक निवासी कलसी थाना गंगोह जिला सहारनपुर हाल निवासी रांघड़ वाला कलियर ने महिला को रोक लिया और महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट करने लगा,महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपित युवक ने महिला को जान से मारने की धमकी दे दी,जिससे घबराई महिला की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को रांघड़वाला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, आरोपित अपने मामा के पास ही रहा करता था!


