चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
न्यूड वीडियो कॉल के जरिए युवाओं के ठगने वाले गिरोह ने इस बार दारोगा को शिकार बनाया है। इतना ही नहीं वीडियो बनाने के बाद डरा धमकाकर दारोगा से एक लाख रुपए झटक लिए। वहीं लडकी की आत्महत्या की कहानी बनाकर दारोगा से बचने के लिए दो लाख रुपए की ओर डिमांड की जा रही थी। जिसके बाद दारोगा ने पुलिस से मदद मांगी और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस दारोगा को ठगने वाले गिरोह की तलाश कर रही है। sextortion nude video call gang dupe police officer case registered
————————————
फर्जी आईपीएस अफसर बनकर ठगे पैसे
मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के शाहगंज थाने का है। पीडित दारोगा ने बताया कि एक महीने पहले उसके फोन पर वीडियो कॉल आई। कॉल के दौरान एक लड़की ने न्यूड होकर उसकी वीडियो रिकार्डिंग की। थोड़ी ही देर में कॉल कट गया। वीडियो कॉल के बाद एक नए नंबर से फोन आया। फोन उठाया तो सामने वाले ने कहा कि दिल्ली पुलिस से बात कर रहा है। और बताया कि उस लड़की के साथ तुम्हारी वीडियो रिकार्ड कर ली गई है। और वीडियो डिलीट करने की बात को लेकर पैसे मांगे। दारोगा ने डरकर करीब एक लाख रुपए एकाउंट में भेज दिए। यही नहीं कुछ दिनों बात दोबारा फोन आया ओर कॉलर ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताते हुए लडकी की आत्महत्या की कहानी सुनाई और मुकदमा दर्ज करने की बात कहते हुए बचने के लिए दो लाख रुपए की डिमांड की। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Average Rating