IMG 20221216 WA0013

कलियर:-दुस्साहस: गर्भवती महिला की मौत के बाद अस्पताल में सीएमओ ने लगाया ताला,

शेयर करें !

कलियर:दुस्साहस: गर्भवती महिला की मौत के बाद अस्पताल में सीएमओ ने लगाया ताला,

अतीक साबरी:-
पिरान कलियर
हरिद्वार सीएमओ के के सिंह ने बेडपुर चौक स्थित कबीर हॉस्पिटल को सीज कर दिया है,6 दिसंबर 2022 को बेडपुर निवासी नाजिया 35 वर्ष पत्नी अब्दुल मलिक की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया था, सुचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया था, वही परिजनों ने डाक्टरों के नामजद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, वही शुक्रवार को हरिद्वार सीएमओ के के सिंह ने बेडपुर चौक स्थित कबीर अस्पताल पर अपना ताला लगा दिया है, सीएमओ ने बताया की अस्पताल को सील कर जाँच शुरू कर दी है! वही स्टाफ द्वारा सीएमओ द्वारा लगाए गए ताले को हथोड़े से तोड़ने का प्रयास भी किया है मिडिया के पहुंचने पर स्टाफ द्वारा ताले तोड़ने का काम बंद किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *