government teacher booked for harassment of girl students in haridwar

सरकारी मास्टर ने छात्राओं का किया शोषण, गंदे मैसेज भेज बुला रहा था कमरे पर, मुकदमा

रतनमणी डोभाल/विकास कुमार।
सरकारी स्कूल पन्ना लाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सुनील कुमार के खिलाफ छात्राओं का शोषण करने और उनको अश्लील मैसेज भेजकर कमरे पर बुलाने के आरोप में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। स्कूल प्राचार्य की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले छात्राओं की शिकायत के आधार पर स्कूल प्रबंधन ने जांच की और दोषी पाए जाने पर मास्टर सुनील कुमार को​ निलंबित कर दिया था। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी शिक्षक सुनील कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 क व 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। government teacher booked for harassment of girl students in haridwar

—————————————
समाज सेविका ने प्रेस वार्ता कर लगाए गंभीर आरोप
समाज सेविका और बेटी बचाओ बेटी पढाओ की ब्रांड एम्बेसडर मनु शिवपुरी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर प्रवक्ता सुनील कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दो छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजे गए और उन्हें परेशान किया गया। पहले भी इस तरह की शिकायतें सामने आई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन जब पत्राचार किए गए तो स्कूल प्रबंधन हरकत में आया और कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा​ कि एडवोकेट पुनीत कंसल इस मामले में सक्रिय रहे और तब जाकर प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो पाया। उन्होंने इस मामले में कडी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

—————————————

government teacher booked for harassment of girl students in haridwar
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *