ब्यूरो।
स्पा सेंटर की आड में सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लडकियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि स्पा सेंटर के मालिक फरार बताए जा रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि छापे के दौरान स्पा सेंटर में लडकियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली। तीनों लडकियों मिजोरम की रहने वाली है। Sex Racket in Spa Center in Kanpur Three Mizoram Girl arrested with two clients
मामला कानपुर के Colonelganj एरिया का है जहां आर्य नगर क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटर में रेड की गई तो मौके से तीन लडकियों सहित दो युवकों को हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान प्रदुमन कुमार और राहुल के तौर पर हुई है। जबकि स्पा सेंटर के संचालक मार्कंडेय और हिंतेंद्र फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस को मौके से 51 हजार रुपए की नगदी भी बरामद हुई है। लडकियां मिजोरम की रहने वाली है और उनको स्पा की आड में जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
Read This also : उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्टेज बार बालाओं का अश्लील डांस, देखें वीडियो