विकास कुमार।
उद्योगों को बिहार में बढावा देने के लिए उद्योग विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी में बार बालाओं का डांस कराया गया। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने भी शिरकत की थी और मंत्री के जाते ही मंच पर अधिकारियों और दूसरे कर्मचारियों के सामने बाल बालाओं का डांस हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Bar girls dance in government program udyog karkarm in Bihar
वीडियो बिहार के औरंगाबाद जनपद का है जहां बॉलीवुड गानों पर बार बालाओं से डांस कराया गया। कुछ डांस तो इतने अश्लील थे कि उन्हें दिखाना भी मुनासिब नहीं है। उधर, कार्यक्रम में आए युवाओं और दूसरे लोग डांस पर खूब तालियां भी बजा रहे थे और सुरक्षाकर्मी भी इस कार्यक्रम में तैनात थे।
हालांकि बिहार में शादी व अन्य महोत्सवों में बार बालाओं का डांस कराना आम बात है लेकिन पिछले कुछ समय से धार्मिक कार्यक्रमों में भी डांस के वीडियो सामने आए हैं। लेकिन अब तो हद हो गई जब सरकारी कार्यक्रम में सरकारी स्टेज पर अफसरों और सरकारी कर्मचारियों के सामने बार बालाओं का डांस कराया गया।