विकास कुमार।
उत्तर प्रदेश के नोएडा के अजनारा होम्स सोसायटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक लडकी ने अपने दोस्तों के साथ सोसायटी गार्ड का कॉलर पकडकर अभद्रता की है। वहीं लडकी नशे में बताई जा रही है। हालांकि लडकी ने ऐसा क्यों किया इस बारे में अभी जानकारी नहीं लग पाई है। उधर, नोएडा पुलिस ने इस मामले में एनसीआर लिखते हुए कार्रवाई की है। पुलिस मामले की जांच करने की मांग कर रही है। उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश-
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) October 8, 2022
मज़बूत रसायन ग्रहण करने के बाद पापा की परियों ने नोएडा के सेक्टर-121 होम्स सोसायटी पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया !! pic.twitter.com/tS2x9zoMa5
ये भी पढें: हाई सोसायटी की मैडम ने गालियों में सबको फेल कर दिया, हुई एफआईआर, देखें वायरल वीडियो