विकास कुमार/ अतीक साबरी।
ऋषिकेश स्थित नशा मुक्ति केंद्र में रुडकी की 25 वर्षीय युवती शाइस्ता (बदला हुआ नाम) के साथ अपनी महिला सहकर्मी के साथ मिलकर रेप करने वाले आरोपी युवक को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती का आरोप था कि उसके साथ गैंगरेप किया गया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे दूसरे शहरों में वेश्यावृत्ति के लिए भी भेजा गया था। पुलिस ने बताया कि युवती ड्रग लेती है जिस कारण वो इनके चंगुल में फंस गई थी।
पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रभजीत सिंह उर्फ हनी पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह निवासी मकतुलपुरी रुड़की थाना गंग नहर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। वहीं उसकी साथी महिला ऋतिका तंवार फरार बताई जा रही है जो दिल्ली की रहने वाली है।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे, क्लिक करें