विकास कुमार।
किन्नर के प्यार में फंसे एक पति को उसकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड लिया। किन्नर को स्कूटी पर घुमा रहे पति को रोककर पत्नी ने जमकर पीटा। घटना भगत सिंह चौक मार्ग की है, जहां सरेआम हो रही धुनाई को देखकर आस’पास लोग जमा हो गए। वहीं बडी मुश्किल से किन्नर ने अपने प्रेमी को बचाया और उसे लेकर चला गया। वहीं पत्नी गुस्से में ये कहते हुए चली गई कि एक साल पहले शादी हुई थी और मुझे धोखा दे रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि ये जोड़ा कनखल-जगजीतपुर की रहने वाला है, क्योंकि महिला फोन पर कनखल रोड पर जाने की बात कहते हुए निकल गई।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि एक युवक और किन्नर रानीपुर से भेल मार्ग की ओर जाते थे। कई बार उन्हें भेल अस्पताल मार्ग पर भी देखा गया है। स्थानीय युवक विक्की कुमार ने बताया कि घटना दोपहर करीब चार बजे की है। भगत सिंह चौक मार्ग पर एक युवती एक युवक को पीट रही थी और उसका गिरेबांन पकड रखा था, उसके बगल में जींस और टाइट शर्ट में एक किन्नर खडा था, जो छुडाने का प्रयास कर रहा था। वहीं लोगों के जमा होने पर युवक और किन्नर वहां से चले गए। बाद में पता चला कि पीट रही महिला उसकी पत्नी थी और एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। वहीं चंद मिनटों बाद ही उसकी पत्नी भी वहां से चली गई। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे, क्लिक करें