उत्तराखण्ड: भतीजी ने लगाई छलांग तो चाची बचाने के लिए नदी में कूद गई, दोनों डूबे

विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड के बागेश्वर में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चाची के साथ आई 24 वर्षीय युवती अचानक सरयू नदी में कूद गई। युवती को डूबता देख उसकी चाची ने शोर मचाया लेकिन आसपास से कोई मदद ना मिलने के कारण चाची खुद अपनी भतीजी को बचाने के लिए नदी में कूद। दोनों तभी से लापता है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें दोनों की तलाश कर रही हैं।

—————————————
बाजार खरीदारी करने के लिए निकले थे दोनेां
पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर स्यालडोबा निवासी 42 वर्षीय जीवंती देवी पत्नी हरीश चंद्र पांडे व उसकी 25 वर्षीय भतीजी ज्योति पुत्री शंकर दत्त पांडे बाजार आए थे। इस बीच अचानक ज्योति विकास भवन मार्ग में चौरासी के समीप से सरयू नदी में कूद गई। अचानक ज्योति के नदी में कूदने तथा उसे नदी के प्रवाह में बहते देखकर उसकी चाची जीवंती घबरा गई तथा उसने शोर मचाकर मदद की गुहार की। इलाका सूनसान होने के कारण किसी ने उसकी नहीं सुनी जिस पर जीवंती स्वयं ही नदी में कूद गई परंतु वह भी नदी के तेज प्रवाह में बह गई। इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल जगदीश ढकरियाल अग्नि शमन दल व पुलिस के जवानों को लेकर वहां पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक नदी में लापता दोनों महिलाओं का पता नहीं चल पाया है पुलिस व अग्निशमन दल के जवान उनकी तलाश कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन भी यहां पहुंच गए हैं तथा ग्रामीण पुलिस के साथ उनकी खोजबीन में जुटे हैं।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *