शादीशुदा पड़ोसन को देख बहक गया युवक, नहाते हुए बना रहा था वीडियो, धुनाई

man arrested for making video of woman during bathing in haridwar
शेयर करें !

विकास कुमार।
हरिद्वार की सिडकुल पुलिस ने शादीशुदा महिला का नहाते हुए मोबाइल से वीडियो बनाने के आरोप में एक युवक केा गिरफ्तार किया है। युवक और पीडित महिला का परिवार महादेवपुरम सि​डकुल में एक किराए की इमारत में रहते हैं। आरोपी युवक सुमित पुत्र कमलेश निवासी पौडी गढवाल अपनी शादीशुदा पडोसन पर बुरी नजर रख रहा था। इस बात का महिला का अंजादा तो था लेकिन उसका वीडियो बन जाएगा, इसके बारे में उसे भनक नहीं थी।
गुरुवार को जब महिला अपने पति के काम पर जाने के बाद नहाने गई तो बगल वाले बाथरूम से युवक ने मोबाइल लगाकर महिला का वीडियो बना लिया। महिला ने नहाकर जब कपडे पहनने शुरु किए तो उसे अचानक मोबाइल दिख गया और बाहर आकर उसने युवक को दबोच लिया। इसके बाद आस—पडोस के लोग भी आ गए और युवक की बुरी तरह धुनाई कर दी। युवक को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। सिडकुल कोतवाल प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मोबाइल भी सीज कर दिया गया है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117