विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के चांदपुर में गुरुवार को जुडिसियल मजिस्ट्रेट के स्टेनो का अपहरण तमंचे के बल पर कर लिया गया। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण हरकत में आई पुलिस ने महज चांर घंटों के भीतर अपहरणकर्ताओं से स्टेनो को आजाद करा लिया जबकि युवती सहित तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए। वहीं तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।
——————————————
बहन से शादी कराने के लिए किया था अपहरण, आर्य समाज मंदिर में होनी थी शादी
सीओ चांदपुर सुनीता दहिया ने बताया कि स्टेनो अंकुर पुत्र सुभाष सिंह निवासी कढापुर अमरोहा देहात का अपहरण किया गया था। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और नजीबाबाद के आर्य इंटर कॉलेज के पास से तीन अपहरणकर्ताओं जिनमें अंकुल पुत्र मदनपाल, सुमित पुत्र राजेंद्र सिंह और प्रियंका पुत्रीत्र जगतीवर निवासीगण बिजनौर को गिरफ्तार करते हुए अंकुर को आजाद कराया। पुलिस ने बताया कि एक साल पहले अंकुर की सगाई प्रियंका से हुई थी। तब अंकुर ने सगाई तोड दी थी। इस पर प्रियंका के भाई सचिन उर्फ संदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर तमंचे के बल पर अंकुर का गुरुवार को अपहरण कर लिया और उसे आर्य समाज मंदिर ले लाए। लेकिन शादी होने से पहले ही पुलिस ने अंकुर को आजाद करा लिया। मौके से पुलिस को शादी का जोडा भी मिला है। हालांकि संदीप उसका शादी रणवीर और कपिल फरार हैं जबकि प्रियंका सहित तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने बताया कि अंकुल अपराधी किस्म का है और उसके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117