9 killed in car swept in river in ramnagar nainital uttarakhand

हादसा: पर्यटकों की कार नदी में बही, 6 ​महिलाओं सहित नौ की मौत, एक को बचाया, देखें वीडियो


विकास कुमार।
नैनीताल के रामनगर में ढेला नदी को पार करते हुए अचानक आए बहाव में पंजाब के पर्यटकों की कार बह गई। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह महिलाएं भी शामिल हैं। जबकि हादसे से रामनगर निवासी एक युवती को बताया जा सका। वहीं घायल युवती नाजिया पत्नी साने आलम निवासी ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश हाल निवासी रामनगर नैनीताल की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है।

——————————
रात रिजार्ट में रुके थे और सुबह रामनगर आ रहे थे
अभी तक मिल जानकारी के अनुसार रामनगर के ढेला स्थित एक रिसार्ट में दस लोग रुके थे। इनमें रानगर की आशिया, पंजाब की कविता, शकीना, सपना, माही, नाजिया, हिना और पवन व कार चालक थे। रात में रिजार्ट में रुककर ये सभी दस लोग रामनगर की ओर चले तभी ढेला नदी के रपटे में सुबह आए अचानक बहाव में कार बह गई और इसमें नौ लोगों की मौत हो गई। राहत बचाव के दौरान एक युवती नाजिया को बचाया जा सका। पुलिस ने बताया कि नाजिया की तबीयत ठीक होने के बाद उससे घटना के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। उधर, मृतकों को बाहर निकाल लिया गया है और उनके परिजनों व पंजाब पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

Video देखने के लिए वॉच आन यू ट्यूब पर क्लिक करें।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News