अतीक साबरी।
कलियर पुलिस ने एक व्यक्ति को 150 नशीली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया एसआई दवेंद्र सिंह चौहान टीम के साथ मेहवड पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रूडकी की और से एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह अपना बैग उतारकर फेंकने का प्रयास करने लगा। शक होने पर उसे रोकना चाहा ओर वह पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने लगा जिसको पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई। जिसमें 100 इजेक्शन LEEGESIC के और 50 इंजेक्शन AVIL के बरामद हुए। ड्रग्स इंस्पेक्टर से जानकारी करने पर इनको प्रतिबंधित बताया गया। पकडे गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना रूपलाल उम्र 44 वर्ष निवासी मोहल्ला ऊची घाटी वार्ड 10 थाना फिल्लौर लुधियाना पजांब बताया। और वह रूडकी से लाकर कलियर में बचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया आरोपी रूपलाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। पकड़ने वाली टीम एसआई देवेन्द्र सिंह चौहान, कॉस्टेबल दीपक रावत,तेजपाल सिह आदि शामिल रहे।
कलियर में सप्लाई होने आए नशे के 150 इंजेक्शन सहित तस्कर गिरफ्तार, इनके नाम आए सामने
Share News