0
0
विकास कुमार।
हरिद्वार के शिवलोक कॉलोनी में 12 साल की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। बच्ची घर में टीवी का स्विच लगा रही थी। जैसे ही उसने सिवच लगाया वो करंट की चपेट में आ गई और बेसुध हो गई। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड दिया।
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मानवी पुत्र विनीत घर में टीवी का प्लग लगा रही थी। तभी हादसे का शिकार हो गई। बच्चे के पिता सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करते हैं और पानी की टंकी के पास झुग्गी में रहते हैं। गौरतलब है कि बरसात के दिनों में सीलन आदि के कारण करंट लगने की संभावना बढ जाती है। ऐसे में किसी भी दुर्घटना या हादसे से बचने के लिए आपको सावधान रहने की जरुरत है।
Share News
Related posts:
हरिद्वार में सक्रिय नामी बदमाश के गुर्गे पर एसटीएफ का शिकंजा, झूठे मुकदमें में कराकर फंसाते थे
आमने-सामने टकराए दो ट्रक, चालक की मौत, देखें एक्सीडेंट का लाइव वीडियो
अश्लील वीडियो का सहारा लेकर कनाड़ा—अमेरिका वालों को ठगा, 14 गिरफ्तार, 1.26 करोड़ बरामद, देखें वीडियो
लुटेरी दुल्हन: रिया, रेखा सिमरन कौर सहित छह गिरफ्तार, सुहागरात मना दुल्हे को लूट चलती बनी
Average Rating