laksar mla shahjad raise question about bar dancers in urs during assemble session

काठा पीर मेले में अश्लील डांस कैंप, विधायक शहजाद ने सदन में उठाया मुद्दा, देखें वीडियो

फरमान अली/अतीक साबरी।
लक्सर तहसील में आयोजित होने वाले काठा पीर मेले में आयोजित किया जा रहा है अश्लील डांस मामले को स्थानीय विधायक मौहम्मद शहजाद ने गंभीरता से लेते हुए देहरादून में चले रहे विधानसभा सत्र में सदन के सामने रखा। साथ ही सरकार से कार्रवाई की मांग भी की। वहीं इस पर सरकार की ओर से मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
विधायक मौहम्मद शहजाद ने कहा कि काठा पीर मेले में सभी धर्मों के लाखों लोग आते हैं और इस बार यहां मेले में अश्लील डांस कराया जा रहा है व अन्य अनैतिक कार्य भी किए जा रहे हैं। उन्होंने देवभूमि में सभी धार्मिक स्थलों पर होने वाले ऐसे अनैतिक कामों पर सरकार का पक्ष जाना और कार्रवाई की मांग की।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *