विकास कुमार।
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद सिडकुल पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर उधर पुलिस ने बताया कि बीती 17 अप्रैल को कुलदीप नामक ऑटो चालक सिडकुल स्थित हैवेल्स कंपनी से पंखों के ढक्कन लेकर ए आर कंपनी सिडकुल के लिए निकला था लेकिन रास्ते में इसने वाहन को रोक वाहन में रखें बॉक्स में से तीन बॉक्स उतार दूसरे वाहन में चढ़ा दिए जिसकी शिकायत सिडकुल थाने में की गई थी 18 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चोरी किया गया उक्त बाल एक छोटे हाथी में टेंपो स्टैंड सिडकुल पर खड़ा है इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की तो वहां पर चोरी किया गया माल छोटे हाथी टेंपो में रखा मिल गया जिसके साथ पुलिस ने आरोपी चालक कुलदीप व संजीव निवासीगण सिडकुल को भी धर दबोचा। थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में चालान कर अब जेल भेजा जा रहा है।