IMG 20220322 WA0010

कलियर: गजब खनन माफियाओं ने सरकारी चकरोड को खोद कर किया अवैध खनन

अतीक साबरी:
पिरान कलियर। बेडपुर के ग्रामीणों ने ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रूडकी से शिकायत कर खनन माफियाओं पर खेतो पर जाने वाले रास्ते पर जेसीबी से अवैध खनन करने का आरोप लगाया है।ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार को जाच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

कलियर क्षेत्र के बेडपुर गांव निवासी गफ्फार,अब्दुल खालिक ने जेएम रूडकी अंशुल सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि खेते पर जाने वाले सरकारी रास्ते को गांव के कुछ लोगो ने खनन माफियाओं के साथ मिलकर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रालियों से खोदकर अवैध खनन कर रहे हैं।जिसके कारण उनको अपने खेतों पर जाने पर परेशानी हो रही है।खनन माफियाओं ने सरकारी रास्ते को खोदकर दो-दी मीटर गड्ढे कर दिए हैं।ओर ग्रमीणों के मना करने पर खनन माफिया झगड़ा करने पर उतर जाते हैं।और बिना रोकटोक रातभर अवैध खनन कर राजस्व को नुकसान पहुँचा रहे हैं।ग्रामीणों ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी करवाई की माग की है।जेएम ने तहसीलदार रूडकी को जाच कर करवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *