रावण ने रोड शो कर मांगे जनता से वोट, रोड शो में उमडी भीड़
अतीक साबरी।
कलियर ।चुनाव के अंतिम चरण में प्रत्याशियों ने अपनी ताकत का अहसास कराना शुरू कर दिया है। रोड-शो के जरिये अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पिरान कलियर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण के साथ रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। विधानसभा के विभिन्न गाँव मे रोड शो निकाला गया, इस दौरान आजाद समाज पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद “रावण” ने पार्टी प्रत्याशी अब्दुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान के समर्थन में रोड शो निकाला। दर्जनों वाहनों के साथ सैकड़ो समर्थकों का हुजूम विधानसभा के हकीमपुर, दरियापुर, इमलीखेड़ा, मेहवड खुर्द, मेहवड कला, पिरान कलियर से होता हुआ गोविंदपुर में समाप्त हुआ। इस दौरान चंद्रशेखर रावण ने भूरा प्रधान के लिए वोट की अपील की। रावण ने कहा इस बार जनता बदलाओ का मन बना चुकी है, युवा जोश आजाद समाज पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है। नई सोच के साथ आजाद समाज पार्टी आगे बढ़ रही है, पार्टी प्रत्याशियों का जनाधार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। वही भूरा प्रधान ने क्षेत्र की जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस-भाजपा ने बारी-बारी से जनता को ठगा है, अब जनता इन पार्टियों के असली चेहरे को जान चुकी हैं, इसलिए कांग्रेस भाजपा को सबक सिखाने के लिए जनता आजाद समाज पार्टी पर विश्वास जताया रही है, और आगामी 14 फरवरी को आसपा के पक्ष में मतदान करेगी।