बिंदिया गोस्वामी।
हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से कांग्रेस से टिकट मांग रहे पूर्व वन अधिकारी सनातन सोनकर ने कांग्रेस छोड दी है। उन्होंने ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। समाजवादी पार्टी ने उन्हें ज्वालापुर से अपना प्रत्याशी बनाया है।
हमसे बात करते हुए सनातन सोनकर ने कहा कि उन्होंने ज्वालापुर के विकास के लिए नौकरी के वीआएस लेकर चुनाव लडने का मन बनाया था। ज्वालापुर के लोग बडी संख्या में उनके साथ हैं। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब उन्होंने कांग्रेस छोड दी है साथ ही चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे और चुनाव जीतेंगे। गौरतलब है कि यहां कांग्रेस ने बरखा रानी को अपना प्रत्याशी बनाया है जिनका विरोध हो रहा है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117