करण खुराना/विकास कुमार।
संघ और भाजपा से जुडे बडे संत जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम को चिट्ठी के जरिए धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र को हिंदी में लिखा गया है और धमकी कविता के रूप में लिखी गई है। पत्र के अंत में तालिबान लिखा है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पत्र में देश के कई दलों के बडे नेताओं का नाम भी शामिल हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि प. पोस्ट से आया है और ये किसी की शरारत लग रही है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। एक टीम इसमें लगा दी गई है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117
Share News