Kanwar Yatra 2023

ससुराल आए दंपति की सड़क हादसे में मौत, बच्चा गंभीर घायल, हरिद्वार का मामला

अतीक साबरी।

झबरेड़ा मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक पर अपने घर लौट रहे। दंपति को टक्कर मार दी जिसमें दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक छोटा बच्चा गंभीर घायल हो गया बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जानकारी के मुताबिक जिला सहारनपुर के गांव मियानकी निवासी मोहतरम का विवाह करीब 10 साल पहले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा बनेड़ा निवासी याकूब की पुत्री शबनम के साथ हुआ था । मोहतरम अपनी पत्नी शबनम के साथ व छोटे बच्चे के साथ अपने ससुराल आया हुआ था।

मंगलवार की सुबह वह बाइक से अपने गांव वापस लौट रहा था। झबरेड़ा मार्ग पर सामने से तेजी के साथ और अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। जिसमें दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *