विकास कुमार/अतीक साबरी।
कोरोना के बढते खतरे और चुनावी रैलियों में जुट रही भारी भीड को देखते हुए हरिद्वार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सचिदानंद डबराल ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका मंगलवार को पेश की गई थी, जिस पर कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की। सचिदानंद डबराल के मुताबिक कोर्ट से ये प्रार्थना की गई है कि या तो चुनाव को टाल दिए जाए या फिर चुनावी रैलियों को आनलाइन किया जाए। ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैले। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्रीय चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। वहीं इस मामले में केंद्र सरकार और राज्य सरकार से भी जवाब मांगा गया है। अगली तारीख तीन जनवरी को रखी गई है।
गौरतलब है कि डबराल मार्च में कुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोर्ट पहुंचे थे। जिसमें कोर्ट ने प्रतिदिन पचास हजार टेस्ट करने के आदेश दिए थे। वहीं अब सचिदानंद डबराल ने कोर्ट से चुनाव को टालने या फिर रैलियों को आनलाइन करने की प्रार्थना कोर्ट से की है। गौरतलब है कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रहा है और इसी कारण यूपी और उत्तराखण्ड में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। जबकि, दिल्ली में कई पाबंदी आयद कर दी गई है।
—————————
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117