विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इनमें मां—बेटी, पुत्र और उसका ममेरा भाई शामिल हैं। मां—बेटी के शव घर से बरामद हुए हैं जबकि दोनों युवकों के शव नदी किनारे झाडियों में मिले हैं। घटना से क्षेत्र में हडंकंप हैं और आला अधिकारियेां ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।
पलिस के अनुसार नानकमत्ता बाईपास पुल के पास झाड़ियों में दो शव मिले थे, जिसके बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची ,शव की पहचान अजय रस्तोगी पुत्र शिव शंकर रस्तोगी और उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी के रुप में हुई है। वहीं मृतक अजय रस्तोगी के घर से भी दो शव बरामद हुए हैं, जो उसकी माँ और नानी का है। जानकारी के अनुसार शिवशंकर रस्तोगी की ज्वैलर्स की दुकान है। जिनकी पत्नी आशा देवी व सास सन्नो देवी का शव घर से ही बरामद हुआ है। नानकमत्ता बाईपास में झाड़ियों में मिले शव की पहचान मृतक अजय रस्तोगी के भाई आदेश रस्तोगी ने की हैं। झाड़ियों में मिले शवों में चोट के भी निशान मिले हैं। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जनपद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं तथा मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं।
—————————
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117