bride return barat as dulha groom drink habit in uttarakhand

शादी से पहले फेसबुक प्रेमी के पास पहुंची दुल्हन, पुलिस ऐसे तलाश कर लाई

विकास कुमार।
घर में शादी का माहौल और होने वाली दुल्हन अपने फेसबुक प्रेमी से मिलने के लिए सबको चकमा देकर हरिद्वार से तमिलनाडु पहुंच गई। अचानक लापता हुई युवती को खोजने के लिए रानीपुर पुलिस ने टीम गठित की और उनकी खोज फेसबुक पर शुरु हुई लव स्टोरी पर खत्म हुई। पुलिस के मुताबिक युवती अपने फेसबुक प्रेमी के यहां रह रही थी। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया।
रानीपुर थाना प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि युवती एक सप्ताह पहले लापता हो गई थी। परिजनों को युवती के लापता होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस बारे में गुमशुदगी लिखी और कॉल डिटेल निकाली। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस ने युवती का फेसबुक एकाउंट खंगाला और फेसबुक पर शुरु हुई लव स्टोरी के बारे में पुलिस को कई सुराग लगे।
इसके बाद पुलिस की एक टीम सीधे तमिलनाडु रवाना हुई जिसे पुलिस ने लडके के घर से सकुशल बरामद कर लिया। युवती के वापस आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही लडकी की शादी होनी ​थी।

Share News

One thought on “शादी से पहले फेसबुक प्रेमी के पास पहुंची दुल्हन, पुलिस ऐसे तलाश कर लाई

  1. दरअसल सेक्स करने के बाद जब लड़के का मन भर जाता सेक्स से तो वो इस लडकी को छोड़ देता, भगा देता या फिर मार ही डालता इस नालायक लड़की को तभी जाकर सबक मिलता की मां बाप अपने बच्चों के लिए कभी भी गलत नहीं करते, पर बच्चे आजकल के मां बाप को कुछ समझते ही कहां है , विनाश काले विपरीत बुद्धि जो लड़की मां बाप की इज्जत को रोंद कर बिना कुछ सोचे समझे घर परिवार को लांघ कर घर परिवार की इज्जत को उतार कर मर्यादा को लांघकर चली जाती है उन मां बाप का तो सिर उठाकर चलना भी मुश्किल हो जाता है सिर शर्म से झुक जाता है उनके दिल पर क्या बितती है या होगी , कभी सोचा है ऐसी नालायक लड़की या ओलादों ने ऐसी नीच हरकत करने से पहले बड़े ही अफसोस और शर्म वाली बात है ये है वास्तविकता में, इसका ईलाज है कोई कानून की किताब में डूब के मरने वाली बात होती है ये मां बाप के लिए ये जीते जी, हे ईश्वर ऐसी ओलाद किसी को भी ना दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *